skmnewsservice

किसी भी दुकान पर प्लास्टिक के तिरपाल का प्रयोग न हो : जिला मजिस्ट्रेट

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर,12 सितम्बर।  जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने 13 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले मेला गुघाल का स्थलीय निरीक्षण किया। मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि खाद्य सामग्री की दुकानों को स्थान चिन्हित कर एक ही जगह लगाया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दुकान पर प्लास्टिक के तिरपाल का प्रयोग न हो। खाद्य सामग्री बनाने वाली दुकानों में टीन शेड का प्रयोग किया जाए। प्रसाद के विक्रेताओं को सवास्थ्य के दृष्टिगत प्रसाद को ढककर रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि दुकान का स्थान चिन्हित करते हुए यह भी ध्यान दिया जाए कि आपातकाल स्थिति में अग्निशमन सहित अन्य वाहनों की पंहुच आसानी से हो सके। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि मेले में झूला लगाने के लिए स्वामी के द्वारा विद्युत विभाग से विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत शपथ पत्र उपलब्ध कराते हुए एनओसी लेना अनिवार्य होगा। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थलों पर जल भराव की स्थिति पाई गयी जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की और पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए इस समस्या का निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि दुकानों के बीच उचित गैप रखा जाए। मनीष बसंल ने मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पेयजल, मजबूत बैरिकेटिंग, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी विभाग सौंपी गयी जिम्मेदारियों का भली प्रकार से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। नाले एवं नालियों की साफ-सफाई के साथ ही फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, उप जिलाधिकारी सदर श्री युवराज सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *