एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर,12 सितम्बर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा लेबर कालोनी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नारागजी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सालय में मानक के अनुसार जीवन रक्षक औषधियों की उपलब्धता कम पाए जाने पर अवगत कराया गया कि औषधियों की डिमाण्ड सीएमओ कार्यालय से की गयी है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सीएमओ से आख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मनीष बंसल ने लैब टैक्नीशियन के अप्रशिक्षित पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को इनकी ट्रेनिंग कराने को कहा। स्टाक रजिस्टर को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होने बच्चों को लगाए जाने वाले टीकों की सूची एवं लैब स्थल पर यह प्रदर्शित किया जाए कि कौन सी जांचे निःशुल्क की जाती है जिससे आमजन को पारदर्शिता के साथ सही जानकारी एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर एसीएमओ सहित चिकित्सालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।