भगवती प्रसाद गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
हरिद्वार। सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में जिला कार्यालय भाजपा हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सदस्यता अभियान के लिए जन-जन तक पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को जनमानस तक बताने और उनको लाभान्वित करने वाले कार्य की बात कर सभी को सदस्यता अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है एवं मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हरिद्वार सदस्यता अभियान में बहुत अच्छा कार्य करेगा। बैठक के मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा किए गए जनमानस के कार्य एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए विकास के कार्य दोनों इतने अच्छे रूप में किए गए है। जनता के बीच में भाजपा का सदस्य बनने के लिए एक उत्साहित माहौल है जनमानस के लोग स्वयं ही भाजपा की सदस्यता लेकर राष्ट्रहित में अपना योगदान कर रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में विकास की गति की जो गंगा बह रही है वह प्रत्येक जनमानस को पता है एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेको कल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक उत्तराखंड के व्यक्ति को लाभान्वित करती हैं इसको देखकर सदस्यता अभियान मे हरिद्वार जनपद बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा ऐसी उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारीयो को बधाई और शुभकामनाएं दी। बैठक में मुख्य रूप से राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा एवं आशु चौधरी ,लव शर्मा,विकास तिवारी,निपेंद्र चौधरी, राजकुमार अरोड़ा, मोहित वर्मा, नेत्रपाल चौहान,नकली राम सैनी, नितिन चौहान ,सचिन शर्मा, संजय सहगल ,प्रमोद शर्मा राकेश राजपूत ,अभिनव चौहान, वरुण चौहान, रंजना चतुर्वेदी ,प्रीति गुप्ता, रेनू ठाकुर, देवेंद्र प्रधान ,राजवीर कलानिया ,नागेंद्र राणा ,राजेश शर्मा, प्रणव यादव,हीरा बिस्ट,तरुण नैय्यर,सीमा चौहान,जितेंद्र सैनी,रीता सैनी,अमित राज चौहान, कैलाश भंडारी,तरुण चौहान,मोहित चौहान,मोहित शर्मा, कुशल पाल सैनी, जमीर हसन अंसारी, दिनेश कालरा, उज्ज्वल पंडित, धीरेंद्र गुप्ता, मोहित धीमान, अर्जुन सिंह,लोकेशपाल, देवकीनंदन पुरोहित ,आकाश चौहान, सुनील कौशिक आदि उपस्थित रहे।