skmnewsservice

अयोध्या में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होगा रिकार्ड दीपोत्सव

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर, 14 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। यह ऐप्प अयोध्या में आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों के लिए होमस्टे, गाइडेड टूर, टैक्सी सेवाएं एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को एकल पटल पर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसका उद्देश्य अयोध्या आने वाले पर्यटकों के अनुभव को अत्याधिक सुविधाजनक बनाना है। अयोध्या में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जहां सरयू नदी तट, राम की पैडी पर रिकार्ड संख्या में दीप जलाये जायेंगे। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त प्रथम दीपोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए काफी बडी संख्या में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस वर्ष दिव्य अयोध्या ऐप्प के माध्यम से विश्व भर में डिजिटल दीप प्रज्ज्वलित करने की भी व्यवस्था की गयी है। अवगत कराना है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 14 जनवरी 2024 को दिव्य अयोध्या मोबाईल एप्लीकेशन एवं वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया जा चुका है। इसी के माध्यम से डिजिटल रूप में दीप जलाकर प्रतिभागी बनने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *