भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, अटूट स्नेह और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 09 अगस्त। आज राजधानी देहरादून में रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत धूमधाम और खुशी के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सलामती की दुआ की, और भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार दिए और उनकी रक्षा करने का वचन दिया।
उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में रक्षाबंधन का पावन पर्व अपार हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। राखी बांधते समय, बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी, और उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की। बदले में, भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार दिए और उनकी रक्षा करने का वचन दिया। इस अवसर पर परिवारों ने मिलकर भोजन किया, और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी।
रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, अटूट स्नेह और विश्वास का प्रतीक है, जो पारिवारिक बंधनों को और मजबूत करता है तथा समाज में प्रेम, सौहार्द्र और आपसी भाईचारे की भावना को गहरा बनाता है। रक्षाबंधन मातृशक्ति का त्योहार है। बहनें सृजन की प्रेरणा और पोषण की अनुपम प्रतीक हैं, जिनका स्नेह और आशीर्वाद परिवार ही नहीं, समाज को भी दिशा और ऊर्जा देता है।
भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। बहन ने भाई की कलाई पर प्रेम की डोर बांधी, तो भाई ने भी बहनों की जीवनभर रक्षा करने का संकल्प लिया। हर भाई ने बहन को उपहार भेंट किए। बहन भी भाई के हाथों मिले उपहार से काफी खुश दिखी। हालांकि, राखी बांधने को लेकर लोगों में गफलत भी रही, इसलिए किसी ने सुबह तो किसी ने शाम को भाइयों की कलाई पर रंगबिरंगी राखी बांधी। सुबह से रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया। बहन ने भाई के माथे पर अक्षत, तिलक लगाकर हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई। साथ ही भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को जीवनभर रक्षा करने का वादा किया और उन्हें तरह-तरह के उपहार भेंट। बहनों के घर दूर-दूर से आने वाले भाइयों का तांता लगा रहा। शाम तक रक्षाबंधन मनाया गया। रक्षाबंधन पर जो भाई बहनों से दूर थे और उनसे मिलने नहीं आ पाए, उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पूजा करवाई और बहन को सुख-दुख में साथ रहने का संकल्प लिया। कई युवा अपनी बहनों से जुड़े दिलचस्प वाक्य साझा करते नजर आए तो किसी ने अपनी बहन की रक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रक्षाबंधन पर अपनों से मिलने जाने के लिए बहन-भाइयों ने सुबह से मिठाई व फल की खरीदारी की। सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं, बहनें अपने भाई की पसंदीदा काजू कतली, बर्फी, रसमलाई, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, मिल्क केक, घेवर आदि खरीदारी करती नजर आईं। मिठाइयों की दुकानों पर देर रात तक भीड़ दिखाई दी।