एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद 15 अक्टूबर। उप वन संरक्षक फरीदाबाद द्वारा आयोजित वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह 2024 के अंतर्गत ईको क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विगत माह किया गया था जिस में फरीदाबाद के विभिन्न राजकीयों स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिला वन विभाग द्वारा ईको क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण समारोह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने की। प्राचार्य मनचंदा ने वन्य जीव व वन संरक्षण के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि वन्य जीवन के लिए जैव विविधता का समृद्ध होना परम आवश्यक हैं। ईको क्विज प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा से दिव्या प्रथम स्थान, सराय ख्वाजा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से गुनगुन शर्मा द्वितीय तथा सेक्टर 28 गवर्नमेंट स्कूल से रीना तृतीय स्थान पर रही। ईको पेंटिंग प्रतियोगिता में सराय ख्वाजा स्कूल से खुशी कुमारी प्रथम, गवर्नमेंट स्कूल अजरोंदा से आरती कुमारी द्वितीय व सेक्टर 28 गवर्नमेंट स्कूल से देवांश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को जिला वन विभाग फरीदाबाद द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक जितेंद्र गोगिया ने भी इसी प्रकार प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अन्य विद्यार्थियों को भी आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया व वन्य जीव व वन्य संरक्षण को सार्थक बनाने के लिए छोटे छोटे प्रयासों को नियमित रूप से करने के लिए प्रेरित किया। उप वन निरीक्षक तथा अन्य वनाधिकारियों ने विजेता छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी आए हुए वन विभाग के अधिकारियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।