तीन दिवसीय जैन लीफ आर्ट शिविर का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 16 अक्टूबर। श्री 108 विकसंत सागर महाराज एवं मुनि श्री 108 आचार सागर मुनिराज के मंगल आशीर्वाद से मुनि श्री 108 शुद्धात्म सागर मुनिराज के मंगल सानिध्य एव निर्देशन मे तीन दिवसीय जैन लीफ आर्ट शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे जैन समाज के अनेक बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। शिविर मे पूज्य मुनि श्री द्वारा अमूल्य उपदेशो के माध्यम से धर्म का पालन करते हुए उत्तम जीवन जीने की राह दिखाई ,अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया। आज शिविर के समापन पर सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी। जिसमें जीव उकार सेवा समिति व सकल जैन समाज ने अपनी सेवाएं दी.