एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चे के मंत्री करण घाघट द्वारा आज वार्ड नंबर 9 आर्य नगर में करवा चौथ के पावन अवसर पर महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगाने का कैंप आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती गीता खन्ना ने सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी और हिंदू संस्कृति की नीति से अवगत कराते हुए अपनी हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चे के मंत्री करण घाघट ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक ऋषभ पाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा देहरादून धर्मपाल घाघट, आकाश, रोहित, आकाश, विशाल, हिमांशु, सूरज, सौरभ, अमित पवार, अमित कुमार, महेंद्र, प्रदीप पवार आदि उपस्थित रहे।