एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
नई टिहरी। राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने कहा कि कौशल विकास से ही रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। संबंधित विभागों के अधिकारी समन्वय बनाकर महिलाओं और युवाओं के हित में कार्य करें। टीएचडीसी अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता में राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। महिलाओं को ब्यूटीशियन, मोबाइल रिपेयरिंग, मशरूम उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार स्वयं सेवी संस्थाओं और विशेषज्ञों के माध्यम से महिलाओं और समूहों को प्रशिक्षण दे रही हैं। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण व्यय धनराशि भी दी जा रही है। भू- कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गांव-गांव में लोग जमीन न बेचने को लेकर मुखर हो रहे हैं। यह अच्छी सोच है। इस मौके पर दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य राजेश डंयूडी भी मौजूद रहे।