skmnewsservice

लोगों के मन-हृदयों को निरंतर छू रहा विरासत महोत्सव

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 21 अक्टूबर। विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 हर दिन नए-नए आकर्षक अंदाज में लोगों के सम्मुख अपनी बेहतरीन तस्वीर प्रस्तुत करता हुआ आ रहा है। इसी के अंतर्गत आज विरासत के छठवें दिन की शुरुआत आकर्षक बाइकों की रैली के साथ हुई, जो कि विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी।मुख्य आकर्षण यह रहा कि जिधर से यह कतारबध 11 बाइक अपना प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर सरपट गर्जना तथा गुर्राती हुई दौड़ रही थी, वहां-वहां सभी का ध्यान शानदार एवं अद्भुत दिखाई देने वाली बाईकों की तरफ आकर्षित हो रहा था। डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे विरासत महोत्सव आयोजन स्थल के विशाल प्रांगण से यह बाइक रैली पूर्वाहन करीब ग्यारह बजे गगन भेदी गर्जनाओं के साथ प्रारंभ हुई। इस बाइक रैली को विरासत के अपने ध्वज को दिखाकर रीच संस्था की जॉइंट सेक्रेटरी श्रीमती विजयश्री जोशी ने अपने सहयोगियों भारतीय वन अनुसंधान संस्थान के पूर्व मुख्य कंजर्वेटिव श्री जयराज एवं श्री प्रदीप मैथल के ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। रैली विभिन्न मार्गो से होकर गढ़ी कैंट, मसूरी डाइवर्जन रोड, दिलाराम चौक, राजपुर रोड स्थित बहल चौक से होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान की ओर लौटते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंची। अलग-अलग अंदाज एवं आकर्षण का केंद्र बनी यह 11 बाइकर्स सभी मौजूद लोगों के लिए कोतूहल का विषय बनी हुई थी। इन बाइकों में 250 की इंजन की क्षमता वाली पावर सीसी से लेकर 1800 सीसी की पावर रखने वाली शामिल थीं। आयोजित इस बाइक रैली में प्रतिभाग करने वाले बाइकर्स में देहरादून के ही रहने वाले वासु खन्ना की 18 सीसी पावर वाली बाइक आकर्षण एवं कौतूहल का केंद्र बनी हुई थी वासु खन्ना के साथ उनके भाई हेमंत खन्ना ने भी रैली में प्रतिभाग किया। इसके अलावा रैली में नीति राज रावत, पश्चिम बंगाल के निवासी प्रियांशु झा, स्थानीय माजरी माफी देहरादून निवासी वर्धन घिड़ियाल, स्थानीय बल्लीवाला निवासी धनंजय, सरदार मनमीत सिंह, सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिद्धार्थ कीर्ति गौतम,अश्मित विजय डिमरी, सुशांत तथा मयंक ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। आज की सांस्कृतिक क़व्वाली संध्या का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के अध्यक्ष व विरासत के संरक्षक राजा रणधीर सिंह तथा यूपीईएस के वॉइस चांसलर श्री राम शर्मा ने किया। राजा रणधीर सिंह ने आज के सांस्कृतिक कलाकारों विदुषी काला रामनाथ को सम्मानित भी किया।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *