एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आचार्य डा. बिपिन जोशी के 52 वे जन्म दिवस अवसर पर आयोजित 8 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज जन्म दिवस से पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन दून योग पीठ की गढ़ी कैंट शाखा में किया गया इस अवसर पर योग साधकों और आम जनता के साथ साथ कैंट कोतवाली में तैनात पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया, आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने कहा तीन माह में हमारी रक्त कोशिकाएं स्वयं ही समाप्त हो जाती हैं उन्हें समाप्त होने से पहले एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, आज रक्तदान शिविर का शुभारम्भ आचार्य डा0 बिपिन जोशी के रक्तदान के साथ हुआ, अन्य रक्तदान करने वाले लोगों में गीता जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, योग शिक्षक विनय प्रकाश, सी ए विनय गुप्ता, योग शिक्षिका उपासना कोठारी, ऋषिपाल, आदित्य आदि शमिल रहे, कल आचार्य डा0 बिपिन जोशी का 52 वा जन्म दिवस मनाया जायेगा।