एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 26 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा केदारनाथ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी तथा अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को विधानसभा उपचुनाव प्रभारी तथा पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व जयेन्द्र रमोला को सहप्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा विधानसभा प्रभारीगणों एवं सहप्रभारियों से अपेक्षा की गई है कि वे विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर प्रदेश कार्यालय को अवगत कराते रहेंगे।