skmnewsservice

सराय ख्वाजा विद्यालय में पीटीएम आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

फरीदाबाद। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में विशेष पी टी एम का आयोजन किया गया। इस पी टी एम में नवीं से बारहवीं के सभी विद्यार्थियों की अपार आई डी बनाने के लिए सहमति प्रपत्र लेने, हॉफ ईयरली परीक्षा के परिणामों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सहित विभिन्न विषयों पर अभिभावकों से विचार विमर्श किया गया। विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंदर कुमार मनचंदा ने बताया की आज पी टी एम में विद्यार्थियों के माता पिता ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में अध्यापकों और कक्षा इंचार्जस से विस्तार से चर्चा की। मनचन्दा ने कहा कि अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दें और विद्यालय में कक्षा कक्ष में करवाई जा रही पढ़ाई को अच्छी तरह से फोलो करें और अपने बच्चों की प्रगति पर पूरा ध्यान रखें क्योकि अब हाफ इयरली परीक्षाओं के उपरांत द्वितीय सत्र आरंभ हो चुका है इसलिए अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में भेजे, अनुपस्थित न होने दे। पढ़ाई में ध्यान केंद्रित रहे इसलिए बच्चों को सुबह जल्दी उठ कर योगाभ्यास और एक्सरसाइज व्यायाम आदि द्वारा दिन की शुरुआत करने के लिए प्रेरित करें, ऐसा करने से पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलेंगे और शरीर में एनर्जी लेवल भी उच्च स्तर तक बना रहेगा। आजकल वैसे भी सुबह का मौसम दिन की अपेक्षा अधिक नमी वाला एवम सर्द होता है इसलिए प्रातः जल्दी उठ कर योग आदि से निवृत हो कर पढ़ाई के लिए भी कुछ समय निकालें, क्योंकि सुबह सुबह मस्तिष्क एकदम फ्रेश होता है और सुबह सुबह किया जाने वाला प्रत्येक कार्य बड़ी सरलता से पूरा हो जाता है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों के पेरेंट्स से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें, छुट्टी न करवाएं, कोई इमरजेंसी है तो पेरेंट्स स्वयं बच्चे की छुट्टी ले कर जाएं। इस अवसर पर प्राचार्य रविंदर कुमार मनचंदा, रजनी, सोनिया, सुनील, सुशीला, दीपक, संदीप, श्रीपाल, दीपांजलि, बुद्ध सिंह, अमित, दिनेश सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने अभिभावकों से विद्यार्थियों की पढाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य की भी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। अध्यापकों ने अभिभावकों को विद्यालय में  हरियाणा सरकार द्वारा गुणवतापरक शिक्षा के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं जैसे डिजिटल स्मार्ट बोर्ड, विज्ञान क्लब, बी आई एस, एन एस क्यू एफ के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा कोर्स आई टी, रिटेल, ऑटोमोबाइल, निःशुल्क पुस्तकें, मिड डे मील, व्यक्तित्व विकास आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सभी निरंतर अध्यापकों के संपर्क में रहने का आग्रह किया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि अध्यापकों ने विद्यार्थियों के माता पिता से विद्यार्थियों की गृह कार्य पुस्तिका आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें फंडामेंटल न्यूमेरल लिटरेसी के द्वारा बच्चों की अभिरुचियों को विकसित करने के प्रयासों के विषय में अवगत करवाया तथा करवाए गए पाठयक्रम को निरंतर बार बार लिख कर अभ्यास करने की जरूरत पर बल दिया ताकि अच्छी पढ़ाई करके नई नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकें तथा स्वयं तथा विद्यालय को सफलता के शीर्ष तक पहुंचा सकें।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *