प्रमाण पत्रों का समय पर निर्गमन सुनिश्चित करने के निर्देश

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने तहसील परिसर कांण्डा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज तथा कांडा कन्याल गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार नितिशा आर्या उपस्थित रही। तहसील निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्रों का समय पर निर्गमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक से दर्ज करें तथा अभिलेख सुव्यवस्थित रखें। सेवा पुस्तिकाओं के त्वरित निस्तारण और सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया। अव्यवस्थित अभिलेख पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और कार्यदायी संस्था को भवन कार्य की गुणवत्ता को लेकर शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिलाधिकारी ने दवा कक्ष, वार्डों, ओपीडी और स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया। दवाओं की उपलब्धता पर जानकारी ली तथा चिकित्सकों की अनुपस्थिति पाए जाने पर चिकित्सा प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को किसी भी स्थिति में असुविधा न होने देने पर जोर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज निरीक्षण में जिलाधिकारी ने नवनिर्मित भवन का भ्रमण किया और पुराने भवन की जर्जर स्थिति पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। बाद में वे कांडा कन्याल गांव पहुंचे और मलबे से प्रभावित परिवारों से भेंटकर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *