skmnewsservice

“स्वर्ण कौर मैमोरियल डिबेट कम्पटीशन का हुआ आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर में मंगलवार को “स्वर्ण कौर मैमोरियल डिबेट कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर व कक्षा 9 के छात्रों द्वारा सतनाम वाहेगुरु शब्द कीर्तन के साथ किया गया, वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग लिया। कक्षा 6 के छात्रों ने “क्या किताब मोबाइल से सर्वोत्तम है, कक्षा 7 के छात्रों ने “ग्लोबल वार्मिंग “विषय पर, कक्षा 8 ने “स्कूल यूनिफार्म ” कक्षा 9 के छात्रों ने “सोशल मीडिया”, कक्षा 10 के छात्रों ने न्यूक्लिअर टेक्नोलॉजी कक्षा 11 के छात्रों ने “क्या ओबेसिटी एक बीमारी है और कक्षा 12 के छात्रों ने स्कूल में एग्जाम होने चाहिए” विषयों के पक्ष-विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। यह प्रतियोगिता जूनियर व् सीनियर स्तर पर आयोजित की गयी, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। निर्णायकगण ने वाद-विवाद के अंत में विषयों से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जिसका प्रतिभागियों ने बड़े अच्छे ढंग से उनका उत्तर भी दिया, जूनियर वर्ग से कक्षा 6 की “टीया रावत” व् कक्षा 8 से “राही रावत” को विजेता घोषित किया गया। सीनियर वर्ग के “इशिता कश्यप” कक्षा 10 व “इशिता सिंह” कक्षा 12 को विजेता घोषित किया गया, “स्वर्ण कौर मैमोरियल डिबेट कम्पटीशन” ट्रॉफी जूनियर वर्ग से “राही रावत” व “टीया रावत” ने जीती। वाद विवाद प्रतियोगिता के अंत में स्कूल प्रबंधक मनमीत सिंह ढिल्लों ने सभी उपस्तिथ शिक्षकों व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सराहना की व प्रतियोगिता के आयोजक समीर थापा को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया, व इस अवसर पर प्रबंधक महोदय ने उपस्तिथ छात्रों को अपने माता पिता का आदर करने व सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी इस अवसर डायरेक्टर रमनदीप कौर ढिल्लों, रुपिंदर कौर ढिल्लों, प्रधानाध्यापिका पूजा मड़िया उप प्रधानाचार्य ममता रावत, पी टीआई देव थापा, हिमांशु रावत, विकास सिरस्वाल, पिंकी अंसारी, धीरेन्दर रावत, नीति भण्डारी नूतन रावत, शिवली बलोधी, राहुल शर्मा, विनीता पंवार, विन्नी व अभिषेक बहुगुणा उपस्तिथ रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *