सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने बस हादसे पर किया दुख प्रकट

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 04 नवम्बर। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने अल्मोड़ा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे पर दुख प्रकट किया है। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने कहा की देवभूमी उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami जी ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने कहा की घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।हताहत व घायलो के लिए सहायता राशि भी सरकार की ओर से जारी की गई है। उन्होंने प्रभू श्री से हताहतो को अपने श्री चरणो मे स्थान प्रदान करे व परिवारवजन को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। घायलो के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है।।