skmnewsservice

सासंद राज्यसभा ने किया राज्य स्थापना दिवस पर शहीदो को नमन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 9 नवम्बर। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों व प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं साथ ही उत्तराखण्ड राज्य के लिए हुए आंदोलन से जुड़े सभी ज्ञात-अज्ञात, अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन किया व श्रद्धांजली दी है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि अटल जी ने यहां की जनता की भावनाओ के अनुरूप राज्य दिया जिसे संवारने का काम मोदी जी के राज्य के अथाह प्रेम व मार्गदर्शन मे डबल इंजन की माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भाजपा सरकार कर रही है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार मे बहुत से कल्याणकारी काम हुए है जनहित योजनाओ का लाभ सीधे लाभार्थीयो तक पहुंचा है। पर्यटन व तीर्थाटन व उद्योग बढा हे। इंफ्रास्ट्रक्चर व प्रति व्यक्ति आय मे वृद्धि हुई है साथ ही राज्य की जीडीपी बढ़ी है।बहुत से गंभीर विषयो पर राज्य ने देश को दिशा दी है।पर बहुत कुछ करना बाकी है।जो आगामी समय मे पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा था की इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा माननीय मुख्यमंत्री जी हम सभी के सहयोग से उसी विकल्प रहित संकल्प को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने मे लगे है। 2047 तक जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मना रहा होगा तब उत्तराखण्ड किस स्वरूप में होगा यह लक्ष्य हमें इस अवसर पर तय करना है व उसी के लिए हर एक उत्तराखंड वासी को महनत करनी है व अपनी जिम्मेदारीयो को सच्चाई से निभाते हुए लक्ष्य को पूरा करना है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *