skmnewsservice

कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिए अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपने इरादे : मकवाना

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून, 15 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना ने राजधानी देहरादून मे मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुये कहा की जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 बहाल किए जाने के प्रस्ताव रखकर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी ने वाल्मीकि समाज, अनुसूचित समाज तथा अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। जिस प्रकार भाजपा के विधायकों पर इस प्रस्ताव के विरोध करने पर हमले किए गए वह अत्यंत निंदनीय है, लोकतंत्र एवं संविधान के विरुद्ध है।
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस समय-समय पर संविधान की प्रति हाथ में लेकर संविधान की दुहाई देने का ढोंग रचते हैं, आरक्षण और संविधान के नाम पर अनुसूचित समाज को गुमराह करने का काम करते हैं। वास्तव में वह संविधान, आरक्षण और बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरोधी हैं। श्री मकवाना ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाए जाने के कट्टर विरोधी थे, क्या राहुल गांधी बताएंगे कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 बहाल करके वाल्मीकि समाज और अनुचित समाज तथा अल्पसंख्यक हिंदू समाज के अधिकारों को छिनना चाहते हैं? नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी का वाल्मीकि समाज और दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मजबूत इच्छा शक्ति के पश्चात 5 अगस्त 2019 को संसद में धारा 370 और 35 ए हटाकर जम्मू कश्मीर में रह रहे वाल्मीकि समाज एवं अनुसूचित जाति के लाखों लोगों को मूलभूत अधिकार देने का कार्य किया था तथा जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते हुए वहां सभी को न्याय और विकास देने की शुरुआत की थी। 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद इन वर्गों के अधिकार छिनने की दिशा में धारा 370 बहाल करने का प्रस्ताव लाया गया है जिसको भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर बहाल नहीं करने देगी। वाल्मीकि समाज और अनुसूचित जाति के लोग भी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के 370 बहाल करने के निर्णय का विरोध करेंगे। श्री मकवाना ने कहा कि राहुल गांधी देश में संविधान लेकर घूमते हैं और विदेश में जाकर आरक्षण समाप्त करने की बात कहते हैं जम्मू कश्मीर में धारा 370 बहाल करने के प्रयास करते हैं नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सरकार कि यह मंशा पूरी नहीं हो पाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *