August 26, 2025

धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

बागेश्वर। विकास भवन सभागार में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वचुर्वल अभिभाषण को जनपद स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने सुना। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा जनजातीय समुदायों के चार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी जारी किए गए। इसके उपरांत जनजातीय उत्कर्ष अभियान के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथ 26 नवंबर तक जनपद अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत चौडा, खलझूनी, मिकिलाखलपट्टा, हरकोट, मल्लादेश, फरसाली पल्ली, गुलेर व सिमगढी इन आठ ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर जनजाति कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का प्रचार करेगा एवं ग्राम पंचायातों में समस्त विभागों द्वारा लाभार्थियों के संतृप्तिकरण हेतु शिविर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *