एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून,16 नवम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने जिलाधिकारी देहरादून एवं आबकारी आयुक्त उत्तराखण्ड द्वारा दानियों का डांडा मसूरी रोड़ स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में संचालित शराब बार को 12 घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने के फैसले पर कडी आपत्ति दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी देहरादून के आदेश निरस्त किये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही देहरादून के आईपी चौक पर हुई भीषण दुर्घटना में 6 युवाओं को असमय काल कल्वित होना पड़ा था। इस दुर्घटना का एक मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार एवं देहरादून में देर रात तक चलने वाले पब एवं शराब बारों को किसी हद तक जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। देर रात तक खुलने वाले शराब बारों के चलते जहां एक ओर प्रदेश की युवा पीढ़ी नशाखोरी की ओर बढ़ रही है वहीं ये इस प्रकार की दुर्घटनाओं का सबब भी बनते जा रहे हैं। श्री करन माहरा ने कहा कि जहां एक ओर आम जनता द्वारा शराब की दुकानों, रेस्टोरेंटों में चलने वाले बारों का समय कम करने की मांग की जा रही है तथा प्रशासन द्वारा बारों का समय कम करने के आदेश दिये गये हैं वहीं देहरादून के जिलाधिकारी एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दानियों का डांडा मसूरी रोड़ स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में संचालित शराब बार को अपने दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को दिये गये आदेश के माध्यम से 12 घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने की अनुमति दिये जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शासन-प्रशासन की नजरों में आम आदमी की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी देहरादून के इस आदेश से यह भी स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कुछ चुनिंदा व्यावसायियों के हित साधन के लिए नियमों व आम जनता के हितों को ताक पर रखकर मनमाने आदेश जारी किये जा रहे हैं तथा उन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है जिससे देशभर में राज्य सरकार की प्रतिष्ठा और छबि भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जिस प्रकार हर आधे किलोमीटर की दूरी पर शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी गई है उससे प्रदेश के लोगों विषेशकर युवा वर्ग में नशे की प्रवृत्ति बढती जा रही है जिसकी रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन कडे कदम उठाने की बजाय इस प्रकार के आदेश जारी कर नशे को बढ़ावा देने का काम कर रही है। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश के युवाओं में बढती हुई नशावृत्ति पर सरकार तत्काल रोक लगाने के लिए कडे कदम उठाये जांय तथा देर रात तक खुलने वाले बार रेस्टोरेंटों एवं शराब की दुकानों का उचित समय निर्धारित किया जाय। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि जनहित एवं जनभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दानियों का डांडा मसूरी रोड़ स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी के बार को 12 घंटे अतिरिक्त समय तक संचालित किये जाने के आदेश यथाशीघ्र निरस्त करने के निर्देश जारी करने किये जांय।