skmnewsservice

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल ने संभाला कार्यभार

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज उत्तरकाशी पुलिस कप्तान के रुप में कार्यभार संभाला गया है, राज्य गठन के बाद वह जनपद उत्तरकाशी की 19वीं तथा पहली महिला पुलिस अधीक्षक हैं, कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उनके द्वारा सर्वप्रथम उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। चार्ज ग्रहण करने के उपरांत उनके द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित कर जनपद की अपराध, कानून, सुरक्षा तथा पुलिस व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु वह लगातार प्रयासरत रहेंगी, जनसुरक्षा को मजबूत करना, जनता व पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने के साथ ही महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व नशे की रोकथाम को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *