एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर आज पराविधिक कार्यकर्ता सरदार हरकिशन सिंह द्वारा केन्द्रीय विद्यालय अपर कैंप,देहरादून मे शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।जिसमें पराविधिक कार्यकर्ता सरदार हरकिशन सिंह द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में सभी विद्यार्थीयों को जागरूक किया गया एवं वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय लता राणा जी (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून पैनल अधिवक्ता) द्वारा सभी बच्चों व कक्षा 12 तक के किशोरों को पोक्सो एक्ट की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में विद्यालय के अध्यापकगण व समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।