एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
ऋषिकेश, 30 दिसम्बर। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी उद्यम को 17वें प्रकाशमय एनर्टिया पुरस्कार 2024 “भारत की सर्वश्रेष्ठ जलविद्युत परियोजना उद्यम (भंडारण जलविद्युत एवं पीएसपी का विकास)” का विजेता चुना गया। भारत और दक्षिण एशिया का यह प्रमुख पुरस्कार सतत ऊर्जा, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित एक भव्य समारोह में सीईए के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद और भारतीय विद्युत क्षेत्र के प्रसिद्ध विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के.विश्नोई ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए समग्र टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि यह पुरस्कार टीएचडीसीआईएल टीम के सामूहिक प्रयासों का ही प्रमाण है और टिकाऊ ऊर्जा समाधान के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उन्होंने 1000 मेगावाट टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) में उपयोग की जा रही अत्याधुनिक तकनीक पर भी प्रकाश डाला। श्री विश्नोई ने आगे कहा कि यह सम्मान टीएचडीसीआईएल द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने और जलविद्युत क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने में की गई महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी अटूट प्रतिबद्धता, सामूहिक प्रयास और सतत ऊर्जा में टीएचडीसीआईएल की उत्कृष्टता की निरंतरता का एक प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सतत भविष्य के लिए अभिनव, हरित ऊर्जा समाधान प्रदान करने के कंपनी के मिशन को आगे बढ़ाने में टीएचडीसीआईएल में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति के समर्पण को दर्शाती है। निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता ने कमीशन की गई परियोजनाओं के संचालन के दौरान तकनीकी चुनौतियों पर सफलता प्राप्त करने एवं विशेष रूप से ग्रिड के लिए भारत की पहली वैरिएबल-स्पीड पीएसपी इकाई के सफल सिंक्रनाइज़ेशन के लिए समग्र टीम की सराहना की। साथ ही निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग ने भी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान टीएचडीसीआईएल की सतत ऊर्जा के विकास तथा हरित भविष्य के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है। पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र एल.पी.जोशी, कार्यकारी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) को प्रदान किया गया। श्री जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स टीम की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने टिहरी एचपीपी (250 मेगावाट x 4), कोटेश्वर एचईपी (100 मेगावाट x 4) के संचालन में उनकी सफलता और 19 नवंबर, 2024 को ग्रिड के साथ भारत की पहली वैरिएबल-स्पीड पीएसपी इकाई को सिंक्रोनाइज़ करने की ऐतिहासिक उपलब्धि का भी उल्लेख किया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से यह पुरस्कार सी.एस. राणा, सहायक महाप्रबंधक (टिहरी पीएसपी) और आशीष ममगाईं, उप महाप्रबंधक (टिहरी पीएसपी) ने ग्रहण किया। इस पुरस्कार समारोह में टीएचडीसीआईएल की टीम ने टिहरी पीएसपी परियोजना का अवलोकन प्रस्तुत किया।