एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 30 दिसम्बर। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिए हैं। गोगी ने कहा कि कुल 51 यानी आधे से अधिक नये लोगों को पार्षद के टिकट दिए गए हैं। टिकट वितरण में सभी आयु वर्गों का ध्यान रखा गया है और विशेष रूप से युवाओं को तरजीह दी गई है। महानगर कांग्रेस ने पिछले वर्षों के दौरान नगर क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को लगातार और मुखर रूप से उठाया है। सभी पार्षद प्रत्याशियों और मेयर प्रत्याशी को इसका लाभ मिलेगा।