हर्षिल की झील को नियंत्रित तरीके से खोलने पर जोर

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में हर्षिल-धराली क्षेत्र की आपदा के बाद जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा कंट्रोल रूम से अधिकारियों संग वीसी बैठक ली। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, संचार व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डबरानी के समीप क्षतिग्रस्त गंगोत्री राजमार्ग बाधित होने पर आवश्यक वस्तुएं हेलीकॉप्टर के साथ-साथ घोड़े-खच्चरों से पहुंचाने की योजना बनाने को कहा। साथ ही मार्ग को शीघ्र सुचारू करने और हर्षिल की झील को नियंत्रित तरीके से खोलने पर जोर दिया। उन्होंने टीम भावना और समन्वय के साथ राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।