skmnewsservice

लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे सौरभ थपलियाल, लिया आर्शीवाद

एसकेएम न्यूज सर्विस

देहरादून, 01 जनवरी। उत्तराखण्ड राज्य में नगर निकाय चुनाव लड रहे प्रत्याशियो ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कोई जनता के द्वार पहुंचकर वोट मांग रहा है तो कोई ईश्वर से जीत की प्रार्थना कर रहा है। खासकर भाजपा प्रत्याशी चाहे वह पार्षद पद के हों या फिर मेयर पद के हर कोई ईश्वर के द्वार पहुंचकर अपनी जीत की प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज देहरादून नगर निगम मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल वार्ड 15 करनपुर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर सौरभ थपलियाल ने कहा कि ईश्वर सबकुछ करने वाले हैं। उनके आर्शीवाद के बिना एक कदम भी चलना नामुकिन है। वह श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में अपनी जीत की प्रार्थना और प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना करने आये हैं। उन्होने कहा कि बात चाहे देश की हो, प्रदेश की हो या फिर नगर निकाय की, हर क्षेत्र का विकास भाजपा की प्राथमिकता रही है। उत्तराखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन एवं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनता है तो निश्चित रूप से ट्रिपल इंजन की सरकार विकास कार्यो के नये आयाम स्थापित करेगी। देहरादून को एक आदर्श शहर बनाया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 15 करनपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार उर्फ़ गोलू ने मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे पूजा-अर्चना कर प्रदेश की प्रगति और सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली व मंगलमय जीवन के लिए कामना की।

वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड के प्रांत कार्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का  स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल, प्रांत अध्यक्षा ममता सिंह, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार जितेंद्र रावत मोनी, करनपुर वार्ड पार्षद प्रत्याशी रवि कुमार उर्फ़ गोलू एवं समस्त विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *