गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 11 मार्च। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी देहरादून को गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों को जागरूक करने न मानने पर मोबाइल जप्त किए जाने तथा जुर्माना किया जाने के संदर्भ में एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में समिति ने कहा की नेताजी संघर्ष समिति जनहित में मांग करती है की गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों को इस विषय को ले कर जागरूक किया जाए। दोबारा इस प्रकार की गलती करने पर उनके फोन जप्त किए जाएं और उन पर कार्यवाही की जाए। प्रायः देखा गया है कि लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करते हैं, जिस कारण दुर्घटना घटने का भय हर समय बना रहता है। समिति ने मांग की कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के फोन जप्त कर कार्यवाही की जाये। इस विषय को लेकर जनता को जागरूक करें ताकि कोई व्यक्ति इस प्रकार का काम न कर सके। ज्ञापन देने वालों में समिति के प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, प्रदीप कुकरेती, विनोद असवाल, सुशील विरवानी, विपुल नौटियाल, पारस यादव, अजय कुमार,अतुल शर्मा, गुलाम मुस्तफा, जय बिष्ट आदि उपस्थित रहे।