April 19, 2025

एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम, के लिए जागरूक किया

Oplus_16908288

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने ड्रग फ्री हरियाणा, एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम अभियान के अंतर्गत नशा समाप्त करने की अपील करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से सेहत और मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस कारण नशा करने वाला अपने साथ अपने परिवार के लिए भी समस्या बन जाता है। इस कारण स्वास्थ्य और पैसे दोनों का अपव्यय होता है। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि यदि उनके आसपास कोई नशा करने का आदी है तो उसे नशा मुक्ति केंद्र में लेकर आएं और उसका उपचार करवाएं। यहां रोगियों का निःशुल्क में नशे का उपचार किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्त स्वस्थ समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग एवम स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय समय पर नशे के विरुद्ध जागरूकता सेमिनार लगाए जाते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा एक साइक्लोथन अर्थात एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।आओ हम सभी इस में सहयोगी बनें और संपूर्ण राज्य को नशे के दुष्प्रभावों से बचाएं। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि देश से नशा समाप्त करने का उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी आदत से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना है। आज विद्यार्थियों की ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस में अध्यापिका पूनम और पूनम रोहिल्ला ने रिया सिंह को प्रथम, प्रीति को द्वितीय तथा काजल को तृतीय घोषित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *