विश्व स्वास्थ्य दिवस : हेल्थ फार आल जागरूकता अभियान

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत दूसरे दिवस जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों से कहा कि मुख्य स्वास्थ्य विषयों की ओर ध्यान दिलाने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना को स्मरण करने के लिये इस दिवस को मनाया जाता है। वैश्विक आधार पर स्वास्थ्य संबंधित विषयों को बताने के लिये यूएन के अंतर्गत काम करने वाली डबल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन विभिन्न विकसित देशों से अपने स्थापना के समय से कुष्ठरोग, टीबी, पोलियो, चेचक आदि सहित कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी विषयों को लगातार उठाता रहा है। एक स्वस्थ विश्व बनाने के लक्ष्य के लिये डब्लू एच ओ ने एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ब्रिगेड अधिकारी  रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस बार नए थीम विषय स्वस्थ शुरुआत और आशापूर्ण भविष्य रखा गया है। प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रारंभ किया गया था जिस का उद्देश्य है लोगों को स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना कि स्वस्थ रहना हर व्यक्ति का अधिकार है। यह दर्शाता है कि सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, साफ हवा, शुद्ध जल, पोषक आहार और मानसिक स्वास्थ्य सहायता मिलनी चाहिए। आज के समय में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं जिनका कारण है अनियमित दिनचर्या, असंतुलित आहार, तनाव और शारीरिक सक्रियता की कमी। प्राचार्य ने बताया कि इस दिन के माध्यम से हमें यह समझना चाहिए कि हम अपनी दैनिक आदतों में छोटे बदलाव करके एक लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। स्वस्थ समाज ही एक मजबूत और विकसित राष्ट्र की नींव होता है इसलिए आइए इस स्वास्थ्य दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि अपने शरीर और मन की देखभाल करेंगे, और दूसरों को भी स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करेंगे। हमें 24 घंटे सातों दिन स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए। हेल्थ फार आल अर्थात अच्छे स्वास्थ्य से अभिप्राय न केवल सुबह व शाम की सैर, व्यायाम, योग और संतुलित व पौष्टिक आहार को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करना है बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी स्ट्रेस एवं तनाव जैसे विकारों से मुक्त रखने है। जूनियर रेड क्रॉस सदस्यों ने इस अवसर पर सुंदर आकर्षक पोस्टर कर स्वस्थ जीवन यापन करने का संदेश भी दिया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका ममता, सुशीला, सरिता, दीपांजलि, निखिल, अध्यापिका पूनम, पूनम रोहिल्ला और अध्यापक दिनेश ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने क्रमशः शालू, शीतल और सिमरन का अभिनंदन करते हुए कहा कि अच्छी हेल्थ ही सब से अच्छी दौलत है अतः हम सब सब को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *