अग्रवाल ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक से मुलाकात
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड में संचालित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देखरेख में आगे बढ़ रहा है। श्री अग्रवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से राज्य के विकास में अपने अनुभव साझा करने एवं सुझाव देने का अनुरोध किया। कहा कि आपका मार्गदर्शन से उन्हें सफलतापूर्वक कार्य करने की दिशा में बल मिलेगा।