कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये की व्यापक तैयारी

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

पिथौरागढ़। आगामी 02 मई से प्रारंभ हो रही कैलाश मानसरोवर, आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन हेतु पिथौरागढ़ पुलिस ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में यात्रा मार्ग पर सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। गुंजी में अस्थायी थाना स्थापित कर वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में कुल 224 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

तैनात बल में निम्न सुरक्षा कर्मी सम्मिलित हैं: 02 निरीक्षक, 04 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक, 03 हेड कांस्टेबल, 85 कांस्टेबल, 15 यातायात पुलिस कर्मी, 100 होमगार्ड/पीआरडी जवान, 15 एसडीआरएफ के जवान।

यात्रा हेतु निर्धारित दो रूट: 1.  घाट – पिथौरागढ़ – कनालीछीना – ओगला – धारचुला – पांगला – गुंजी – ज्योलिंगकांग 2.  सेराघाट – बेरीनाग – उडियारी – थल – डीडीहाट – ओगला – धारचुला – पांगला – गुंजी – ज्योलिंगकांग

पुलिस सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर: पुलिस कंट्रोल रूम: 9411112982, 112,

पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव द्वारा समस्त सुरक्षा बल को निर्देशित किया गया है कि वे पूरी सतर्कता एवं निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें, ताकि सभी यात्री सकुशल अपनी यात्रा पूर्ण कर सकें। पिथौरागढ़ पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *