सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने की कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज उत्तराखंड राज्य के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से देहरादून स्थित कार्यालय में सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया। उनकी सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
इस अवसर पर सौरभ बहुगुणा ने कहा की सभी समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए कोशिशें तेज कर दी गई हैं। जल्द से जल्द सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उचित लाभ प्रदान किया जाएगा।