हेल्थ प्रमोशन कैंप का आयोजन, छात्राओं को लगाई वैक्सीन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली खूबसूरत के सौजन्य से प्रेसिडेंट रोटेरियन निशा मंडल, जोनल चेयरमैन अलका सिंघल, रोटेरियन सीमा वासन, अनुज सिंघल, रोटेरियन मधु अग्रवाल, रोटेरियन समीर गुप्ता और राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों के सहयोग से हेल्थ प्रमोशन कैंप लगाया गया। छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के उपचार बारे भी जागरूक किया गया। विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन जूनियर रेडक्रॉस एवं सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने रोटरी क्लब के सौजन्य से रोटेरियन अलका सिंघल और रोटेरियन अनुज सिंघल ने सराय ख्वाजा विद्यालय की कक्षा छः से बारहवीं की दो सौ पच्चीस छात्राओं को कैंसर रोधी वैक्सीन लगवाई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन उपलब्ध है जिस की एक डोज नौ वर्ष से अधिक की बालिकाओं को दिया जाना आवश्यक हैं उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सी एस आर के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीनेशन सभी छात्राओं को निःशुल्क उपलब्ध करवा रहा है उन्होंने बताया कि सभी छात्राएं अपने पेरेंट्स की सहमति पत्र और आधार कार्ड की प्रति विद्यालय में ले कर आईं। अभी भी जो छात्राएं सहमति पत्र विद्यालय में उपलब्ध करवा रही हैं उन सभी का वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त हुआ जिस से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव हो पाएगा। चिकित्सा विज्ञान ने अन्य बीमारियों के उपचार के साथ साथ सर्वाइकल कैंसर से उपचार हेतु वैक्सीनेशन के रूप में उपचार निकाला हैं। रोटरी क्लब से आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि रोटरी क्लब की बहुत ही सराहनीय पहल है। सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक बढ़ाने का उद्देश्य इस बीमारी को रोकने और समय रहते इसका पता लगाने में सहायता करना है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला सब से आम कैंसर है। एचपीवी टेस्ट के माध्यम से कैंसर का पता किया जा सकता है यदि कैंसर का पता समय रहते चल जाए तो इसका उपचार सरलता से किया जाना संभव है। प्राचार्य मनचंदा, अजय गर्ग, प्राध्यापक निखिल, प्राध्यापिका दीपांजलि, राहुल रोहिल्ला, अध्यापिका राखी, नीलम, मुकेश, किरण महेला और अध्यापिका किरण का वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट सहयोग करने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब से आए सभी पदाधिकारियों, डॉक्टर्स अन्य सहयोगियों और अध्यापक दिनेश सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन के लिए तथा छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिविर लगा कर दो सौ पच्चीस छात्राओं को वैक्सीनेशन करने के लिए हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।