स्कूल वैन वाहन चालक बच्चों की सुरक्षा के नियमों का सख्ती से करे पालन : सचिन गुप्ता

स्कूल वैन वाहन चालक बच्चों की सुरक्षा के नियमों का सख्ती से करे पालन : सचिन गुप्ता
सन्दीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में आत्माराम धर्मशाला में स्कूल वैन वाहन चालकों की विशेष बैठक आयोजित की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता सचिन गुप्ता ने स्कूल वैन वाहन चालकों को स्कूल के बच्चों की सुरक्षा नियमों का सख्ती के साथ पालन करने की बात कही। सचिन गुप्ता ने कहा की स्कूल वैन हमारी रोजी रोटी का साधन हो सकता है, परंतु बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। संगठन का सदस्य बनने वाले नए व पुराने सभी स्कूल वाहन चालकों को विशेष नियमों का जैसे गाड़ी में चारो तरफ लोहे की जाली लगानी, फर्स्ट ऐड किट, सीस फायर मिनी सिलिंडर अनिवार्य है। सचिन गुप्ता कहा कि पिछले डेढ़ सालों से स्कूल वैन वाहन चालक कोविड-19 की मार झेल रहे है जिस कारण आर्थिक व मानसिक रूप से उनको बहुत नुकसान हुआ है। इस अवसर पर गगन ढींगरा, पवन पासवान, सुमित, विपिन जोशी, नितिन कपूर, वीरेंद्र, सन्नी, विमल, जतिन, राहुल, कमल कांत, सुनिल आदि उपस्थित रहे।