माँ डाट काली मनोकामना सिद्धपीठ की बैठक सम्पन्न
सन्दीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। माँ डाट काली मनोकामना सिद्धपीठ की एक बैठक मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता महंत रमन प्रसाद गोस्वामी जी ने की, वही इस अवसर पर मंदिर सेवा दल के सभी सेवादार मौजूद रहे। बैठक के पूर्व माँ डाट काली सिद्ध पीठ के २१९ वे वार्षिकोत्सव की तिथि घोषित करने के लिए पूजा अर्चना की गयी। इसके उपरांत महंत श्री द्वारा वार्षिकोत्सव की तिथि सभी भक्तजनो को सुनाई गयी। महंत श्री द्वारा बताया गया की प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को माँ का भव्य जागरण एंव नवमी तिथि को विशाल भंडारे का आयोजन होता है। मंदिर सेवा दल के प्रमुख सेवादार गौरव कुमार ने बताया की इस वर्ष ३ जुलाई को भैरव पूजा, ४ जुलाई को शिव पूजा, ५ जुलाई को सुंदरकांड, ६ जुलाई को नगर परिक्रमा, ७ जुलाई को भव्य जागरण व ८ जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन के साथ २१९ व वार्षिकोत्सव सम्पूर्ण होगा। इस अवसर पर संयम गोस्वामी, दिनेश अग्रवाल( टीटू ), नरसिंह दास, हरीश मरवाह, श्रवण वर्मा, रामपद जना, नीरज गोस्वामी, आचार्य शैलेंद्र थपलियाल, आचार्य अनूप ममगयी, आचार्य परवीन जुयाल, अमित करणवाल, शिवम् गोयल, विकास मल्होत्रा, निधि गुप्ता, विनीत नागपल आदि सेवादार उपस्तिथ रहे।