सरकार की तैयारियों के दावे खोखले : सूर्यकांत धस्माना

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून।  प्रदेश में अभी मानसून पूरी  तरह सक्रिय नहीं हुआ और बरसात की शुरुआत में ही प्रदेश भर में सड़कें भरभरा कर ध्वस्त हो रही हैं तो आने वाले ढाई महीनों की बरसात में उत्तराखंड की सड़कों का क्या होगा इसकी कल्पना करना ही भयावह हो रहा है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। श्री धस्माना ने कहा कि चार धाम यात्रा मार्गों का हाल बेहाल है चाहे वो यमुनोत्री हो या गंगोत्री या केदार धाम और या बद्रीधाम चारों धनों के सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और आए दिन तीर्थ यात्री व स्थानीय लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहे है। श्री धस्माना ने कहा कि आज ही बद्रीनाथ जी के पास लामबगड़ में राष्ट्रीय राज मार्ग का बड़ा हिस्सा बह गया है। उन्होंने कहा कि यही हाल उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग टिहरी व पौड़ी जनपद की सड़कों का है। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर तंज करते हुए पूछा कि आल वैदर रोड जिसका ढिंढोरा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सड़क परिवहन मंत्री से लेकर भाजपा के गली मौहल्ले के नेता दिन रात सोते जगते पिछले एक दशक से कर रहे हैं वो आल वैदर में बरसात के तीन चार महीने आते हैं या नहीं। श्री धस्माना ने कहा कि यमुनोत्री धाम केदार धाम व बद्रीनाथ धाम में सड़कों के खस्ता हाल से यात्रियों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई उसका जिम्मेदार कौन हैं। श्री धस्माना ने कहा कि सरकार के सारे दावे जो यात्रियों की सुरक्षा के बारे में किए गए थे वो खोखले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में यात्रियों की अधिक संख्या दर्शाने के चक्कर में सरकार खतरनाक हो चुके मार्गों पर भी यात्रा की अनुमति दे रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री धस्माना ने मांग करी कि सरकार तत्काल पूरे चार धाम यात्रा रूट पर सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करे व सड़कों के सुरक्षित होने तक कुछ समय के लिए यात्रा स्थगित भी करनी पड़े तो करे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *