एडवेंचर कैंप : विद्यार्थी एडवेंचर कैंप में कर रहे शारीरिक, मानसिक विकास

Oplus_16777216
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद के जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस 28 विद्यार्थी सदस्य प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में 25 जून से प्रारंभ हुए हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मनाली में आयोजित समर एडवेंचर कैंप – 2025 में प्रतिभागिता कर विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह कैंप समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग हरियाणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक बघेल जी के आदेशानुसार फरीदाबाद के सरकारी विद्यालयों के नवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फरीदाबाद जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया है। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, साहस, सामाजिक समरसता और शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है। शिक्षा विभाग द्वारा सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय से चयनित 28 विद्यार्थियों को स्कूल की अध्यापिका पूनम रानी, प्रवक्ता रसायन शास्त्र, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा, फरीदाबाद को एस्कॉर्ट के रूप में कैंप स्थल तक ले जाने एवं पुनः विद्यालय लाने और पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए नियत किया गया है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि कैंप में आईओ विद्यार्थियों ने ट्रेकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बोनफायर, टेंट लगाना, फर्स्ट एड वर्कशॉप, योगा और मेडिटेशन जैसी विविध साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर अद्भुत अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। ट्रेकिंग के दौरान ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों में पैदल यात्रा से विद्यार्थियों में साहस और धैर्य का संचार हो रहा है तथा विद्यार्थी शिविर में आपसी सहयोग, भाईचारा और टीम वर्क से प्रत्येक चुनौती से पार पा रहे है। रिवर क्रॉसिंग में तेज बहाव वाली नदी को सुरक्षा उपायों के साथ पार करने से आत्मविश्वास भी बढ़ा रहे हैं। रॉक क्लाइंबिंग में विद्यार्थियों ने चट्टानों पर चढ़ने का रोमांच अनुभव किया, जबकि बोनफायर के दौरान सभी ने गीत संगीत और सामूहिक गतिविधियों के माध्यम टीम भावना को मजबूत किया। टेंट लगाने और खुले में शिविर जीवन का अनुभव बच्चों के लिए नया और रोमांचक रहा है। फर्स्ट एड वर्कशॉप से विद्यार्थियों को आपात स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा देने का ज्ञान मिला, वहीं योगा और मेडिटेशन सेशन्स ने मानसिक शांति और एकाग्रता बनाए रखने की तकनीक भी सीख रहे हैं। इन सभी गतिविधियों से विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और विपरीत परिस्थितियों से संयम बनाए रखने की समझ विकसित हो रही है । सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन का पालन करते हुए पूरे कैंप में अत्यंत उत्साह और जोश के साथ भागीदारी निभा रहे हैं प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा कोई कोने कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उनके साहस और अनुशासन के लिए बधाई दी और शिक्षा विभाग फरीदाबाद और शिक्षा विभाग हरियाणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें।