एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त अटल कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर अभिषेक सिंह, उप महानिरीक्षक मेरठ कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में कांवड यात्रा के पर्व पर कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय समन्वय बैठक की गयी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम ने पीपीटी के माध्यम से अपने-अपने जनपद में कांवड यात्रा को बेहतर करने के लिए कार्ययोजना दिखाई। इसके अतिरिक्त हरियाणा एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी अपने सुझाव साझा किए। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन ताड़ा, एसपी हापुड़ ज्ञानंजय सिंह, डीसी सोनीपत सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुडे। भानू भास्कर ने कहा कि कांवड यात्रा एक धार्मिक त्यौहार है। यह आस्था का पर्व है। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को सफल एवं बेहतर बनाने के लिए यह अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय समन्वय बैठक की गई है। इसका उद्देश्य सर्वप्रथम सुरक्षा बनाए रखना है। इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन सतर्कता से कार्य करे यह बहुत जरूरी है। इस सतर्कता के अन्तर्गत शिवभक्तों द्वारा एक पहचान पत्र रखना आवश्यक है। पुलिस द्वारा निरंतर वैरीफिकेशन और चैकिंग करना आवश्यक है। कांवड यात्रा के दौरान बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए समन्वय तथा आपातकालीन स्थिति के लिए कंटीजेंसी रूट एवं प्लानिंग भी जरूरी है। आपस में कम्यूनिकेशन बना रहे इसके लिए कम्यूनिकेशन प्लान बनाया जाए। त्वरित रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए व्हाटसएप गु्रप बनाया जाए। शिवभक्तों को कोई असुविधा न हो उसके लिए सरल शब्दों में बडे पोस्टर, बैनर, साइनेज लगाकर जानकारी दी जाए। अन्तर्राज्जीय बोर्डर पर संयुक्त टीमें नियुक्त होकर कार्य करेंगी। कन्ट्रोल रूम में भी संयुक्त टीमें रहेंगी। अपर पुलिस महानिदेशक ने किसी भी स्थिति से निपटने हेतु स्वास्थ्य एवं विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए इसका आकस्मिक प्लान भी बनाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि धर्मगुरू इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आमजनों से अपील भी प्रसारित कर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। इस संबंध में क्या किया जाए और क्या न किया जाए यह भी जारी किया जाए। उन्होने प्रबंधन के तरीकों को बताते हुए कहा कि निरंतर अनाउंसमेंट के द्वारा बेहतर प्रबंधन किया जाए। उन्होने डीजे की ऊंचाई अधिकतम 10 फीट तथा चौड़ाई गाडी से ज्यादा न हो। उन्होने ध्वनि के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन कराने की बात कही। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का सभी प्रदेश पालन करें। उन्होने शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा कि यह एक त्याग का पर्व है इसलिए भक्ति भाव के साथ लोगों के बीच हाव-भाव एवं क्रियाविधि से अच्छा संदेश दें। सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाई जाए। इसके लिए सोशल मीडिया टीमें एक्टिव है। अफवाह एवं भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि कांवड यात्रा को प्लास्टिक मुक्त रखा जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि डयूटी में तैनात सभी मजिस्ट्रेट को फर्स्ट एड बॉक्स तथा आवश्यक सामग्री रखने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्होने धर्मगुरूओं से अपील की कि शिवभक्त कांवडियों को नैतिक दायित्वों के पालन हेतु डूज एवं डोन्टस की अपील करें। पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ ने हाईवे पर कंटीजेंसी प्लान बनाए जाने की बात कही। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा के बेस प्वाईंट पर सभी निर्देशों का पालन किया जाए तो कांवड यात्रा बेहतर तरीके से सम्पन्न की जा सकती है। जिलाधिकारी सहारनपुर श्री मनीष बंसल ने कांवड यात्रियों को एक पहचान पत्र लेकर चलने के लिए कहा ताकि किसी भी आपात स्थिति में निपटने में सहायता मिल सके। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों का कांवड यात्रा के संबंध में संवेदीकरण किया जाए। इस अवसर पर एसपी सिटी सहारनपुर श्री व्योम बिंदल, एसपी देहात सहारनपुर श्री सागर जैन, एसपी यातायात सहारनपुर श्री सिद्धार्थ वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शामली श्री सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *