अधिवक्ता शिवा वर्मा की उपस्थिति में हुआ बिंदल नदी का निरीक्षण

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 04 जुलाई। आज शाम 4:00 बजे माननीय न्यायालय स्थाई लोक अदालत के आदेश पर बिंदल नदी, कांवली रोड का निरीक्षण किया गया। शिकायतकर्ता शिवा वर्मा अधिवक्ता की उपस्थिति में हुए निरीक्षण में सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। निरीक्षण का उद्देश्य सुरक्षा दीवार के निर्माण और वैकल्पिक व्यवस्था का जायजा लेना था, जिसे सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जाना था।निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता वर्मा ने अधिकारियों को बताया कि एक स्थान पर पुश्ता पूरी तरह से गिरा हुआ है, जिसे जल्द से जल्द ठीक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर बड़ी जान-माल की हानि हो सकती है। वर्मा ने सुझाव दिया कि वैकल्पिक तौर पर पत्थर का जाल लगाया जा सकता है, जिससे नदी के किनारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।नगर निगम के अधिकारियों को वर्मा ने कहा कि कूड़े को मात्र किनारे पर कर देने से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि गार्बेज बैग देकर पर्यावरण मित्रों को नदी में उतारा जाए और प्रतिदिन कूड़ा निकाला जाए। इससे कूड़ा एक स्थान पर इकट्ठा नहीं होगा और नदी साफ रहेगी। साथ ही, इससे उत्पन्न दुर्गंध का भी समाधान हो सकेगा।
इसके अलावा, पूर्व में निर्मित दीवार और दरवाजे टूटे हुए पाए गए, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है। वर्मा ने कहा कि इससे लोग कूड़ा नहीं फेकेंगे और नदी के आसपास का क्षेत्र साफ-सुथरा रहेगा। अग्रिम सुनवाई 22 जुलाई 2025 को होगी, जिसमें निरीक्षण रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी।
नगर निगम के अधिकारी गण को शिकायतकर्ता शिवा वर्मा अधिवक्ता द्वारा सुझाव देते हुए यह भी कहा गया कि अगर नगर निगम के पास गार्बेज बैग नहीं है तो वह अपने पास से गार्बेज बैग महिया करने को तैयार है जिससे प्रत्येक दिन बिंदल नदी कांवली रोड से पर्यावरण मित्र कूड़ा उठाकर उसे गार्बेज बैग में डालकर वहां से निस्तारित कर सके।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार, अधिवक्ता गौरव सेठ, अधिवक्ता संजय शर्मा, अधिवक्ता सागर ढींगिया और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। सभी ने निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *