जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा हॉल में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन स्वयं उपस्थित होकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 684 मतदान कार्मिकों को दो शिफ्टों में निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मास्टर ट्रेनर लोकेन्द्र बिष्ट एवं सहायक मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट द्वारा मत पेटी संचालन, मतदाता पर्ची प्रबंधन, टेंडर वोट, अभिकर्ता नियुक्ति, मतदान प्रक्रिया, पोलिंग बूथ की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कार्मिकों के सवालों का समाधान भी किया गया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने प्रशिक्षण में शामिल सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत जिम्मेदारी भरा है, जिसे गंभीरता, पारदर्शिता व ईमानदारी से संपन्न करना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें एवं अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में लगे प्रत्येक कार्मिक का ध्यान रखा जाएगा, ताकि वे सुचारु रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों से भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण एवं पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है तथा जनपद के सभी मतदान केंद्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुचारु रूप से गतिमान है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट तथा जिला पूर्ति अधिकारी के.एस कोहली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *