नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन बनाए ठोस नीति : जयपाल वाल्मीकि

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून, 30 जुलाई। जयपाल वाल्मीकि सदस्य उत्तराखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति उप योजना उत्तराखंड सरकार के नेतृत्व में व महर्षि वाल्मीकि सेना के पदाधिकारीयों द्वारा शहर में स्मैक जैसे जहरीले नशे के बढ़ते कारोबार को खत्म करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अत्यधिक व्यस्त होने के कारण कार्यालय नहीं पहुंच पाए, परंतु एसपी सिटी को भेजा गया और उन्होंने ज्ञापन लिया। इस अवसर पर जयपाल वाल्मीकि ने बताया की शहर के कुछ मुख्य जगहो पर स्मैक जैसे जानलेवा जहरीले नशे को बेचने वालों के अड्डे बन चुके हैं। जैसे सपेरा बस्ती रायपुर, मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैंप, बिंदल नदी बस्ती, सपेरा बस्ती बाईपास हरिद्वार रोड देहरादून उक्त अड्डों से ही शहर की तमाम बस्तियो कॉलेज, शिक्षण संस्थानों पर यह नशीला पदार्थ वितरित हो रहा है। जिसके कारण बस्तियों के वह कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के युवा पीढ़ी स्मैक जैसे जानलेवा नशे का सेवन कर रहे है और नशे की आधी हो रहे है क्योंकि बस्तियों के ही कुछ आसमाजिक तत्व इसको बेचने का काम कर रहे हैं शीघ्र अति शीघ्र मुख्य जगहों पर हो रहे नशे के कारोबार को खत्म किया जाए क्योंकि बस्तियों में सभ्य लोग भी निवास करते हैं यह लोग जब नशा बेचने वालों का विरोध करते हैं, तो वह लोग ग्रुप बनाकर इन लोगों को मारने के लिए आते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इसी क्रम में 27 जुलाई को पटेल नगर वाल्मीकि बस्ती में स्मैक बेचने वालों का वही के लोगों ने विरोध किया तो उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया, परंतु जहां से नशा पदार्थ वितरित हो रहा है अगर वहीं से इसकी जड़ खत्म कर दी जाए तो यह नशा बस्तियां, कॉलेज,शिक्षण संस्थानों तक नहीं पहुंचेगा और हमेशा के लिए इस जहरीले स्मैक के नशे से निजात पा सकते हैं बस्ती ,कॉलेज ,शिक्षण संस्थान नशा मुक्त हो सकते हैं और हमारा शहर फिर से पहले जैसा नशा, चोरी व अपराध मुक्त हो सकता है। क्योंकि देखने में आया है कि स्मैक का नाश करने वाले युवा युवतियों जब स्मैक खरीदने के लिए उनके पास पैसा नहीं होता तो वह घर वालों से जबरदस्ती पैसा मांगते हैं। घरवालों के मना करने पर नशे की पूर्ति करने के लिए स्मैकी अपने घर वालों से मार पिटाई करते हैं पैसे छींते हैं चलती महिलाओं की गले की सोने की चेन छीन कर भाग जाना किसी का मोबाइल छीनना कई प्रकार की अप्रिय घटनाओं को अंजाम देते हैं एक बारी पकड़े जाने पर कुछ समय में जमानत पर बाहर आ जाने पर फिर दोबारा से स्मैक बेचना प्रारंभ कर देते हैं परंतु इसको जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन को कोई ठोस नीति बनानी होगी। जिससे स्मैक बेचने वाले दोबारा इस कृत्य को करने की हिम्मत ना कर सके और हमारा शहर फिर से शांतिप्रिय शहर बन सके। ज्ञापन देने वालों में सोनू गहलोत प्रदेश प्रमुख महामंत्री महर्षि वाल्मीकि सेना, भोला प्रदेश उपाध्यक्ष, रणजीत सिंह प्रदेश मंत्री, संजय खरे प्रदेश मंत्री, ईशांत चंचल प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा, रोहित सोडियाल महानगर अध्यक्ष, प्रवीण कुमार महानगर उपाध्यक्ष, राहुल पवार भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी रेस कोर्स 20 नंबर वार्ड उत्तर, अरुण कुमार वर्मा, सचिन कुमार शर्मा, सूरज कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।