प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों में विस्थापित किये जाने की मांग

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तरकाशी जनपद के धराली में बादल फटने की घटना से हुई भारी तबाही एवं जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दैवीय आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा राज्य सरकार से प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जानमाल की सुरक्षा हेतु उन्हें सुरक्षित स्थानों में विस्थापित किये जाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश मे लगातार हो रही भारी बारिस से तबाही का मंजर देखने को मिला है तथा उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना से जानमाल की भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण कई अन्य जनपदों में भी कमोबेश यही स्थिति है। लगातार हो रही भारी बारिस से प्रदेशभर के कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान के समाचार मिले हैं तथा कई गांवों के जिला मुख्यालयों से सम्पर्क टूट चुके हैं। मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दैवीय आपदा संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कोई प्रबन्ध नहीं किये गये हैं। पूर्व में पर्वतीय क्षेत्र के कई जिलों में हुई अतिवृष्टि एवं बादल फटने की घटनाओं के चलते आई भीषण आपदा के बाद भी प्रदेश के अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो पाये जिससे इन क्षेत्रों के लोगों के मन में दहशत का माहौल व्याप्त है। राज्य में विगत कुछ वर्षों से लगातार आपदा का दंश झेल रहे प्रभावित एवं विस्थापन के लिए चिन्हित 377 गांव पुनर्वास की बाट जोह रहे हैं परन्तु अभी तक उनके पुनर्वास की भी कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप आने वाले दिनों में होने वाली भारी बरसात में प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की जानमाल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समय रहते राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को समुचित कदम उठाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र के लोगों के उचित विस्थापन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। श्री करन माहरा ने प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों से इस विपदा की घडी में एकजुट होकर आपदा पीडितों व प्रभावितों की मदद का आह्रवान किया। श्री करन माहरा ने ने कहा कि भारी बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों की जानमाल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समय रहते राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को समुचित कदम उठाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र के लोगों के उचित विस्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जानमाल की सुरक्षा करने तथा उनके समुचित विस्थापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।