जेआरसी का युवाओं से स्किलफुल बनने का आह्वान

Oplus_16908288

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

फरीदाबाद। र्वल्ड एंटरप्रेन्योरशिप पखवाड़े के अंतर्गत गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइड्स ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्किलफुल अर्थात उद्यमशील बनें और स्वयं के उद्यम लगा कर दूसरों को आजीविका के साधन उपलब्ध करवाएं। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप पखवाड़े के अंतर्गत कॉम्पिटिशन आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। स्लोगन राइटिंग में पहले स्थान पर यश, दूसरे स्थान पर शिबू तथा तीसरे स्थान पर रजनीकांत रहा। पोस्टर मेकिंग में रवि पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर विशाल तथा तीसरे स्थान पर राजकुमार रहा। बिजनेस आइडिया क्रिएशन में प्रथम विजेता पर अंश मौर्य, दूसरे स्थान पर ऋषभ कुमार तथा तीसरे पर पर धीरज को विजेता चुना गया। युवा वर्ग को उद्यमिता का प्रसार करते हुए स्वदेशी एवं स्वावलंबी के सपने को साकार करते हेतु भारत में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भी प्रारंभ की गई थी। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा से देश के युवाओं को भिन्न भिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क में औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे आजीविका के साधन प्राप्त कर सकें। 14 से 35 वर्ष के युवा इस मिशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण के लिए तीन महीने, छह महीने और एक वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि र्वल्ड एंटरप्रेन्योरशिप डे हम इसलिए मनाते हैं क्यों कि इस दिन युवा लोगों, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों, फर्मों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों, नीति निर्माताओं और विकास भागीदारों के बीच संवाद का एक अनूठा अवसर प्राप्त होता है। विश्व उद्यमिता दिवस एवं पखवाडा युवाओं को आजीविका, कार्य और एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स से लैस करने के महत्व को समर्पित है। यह लैंगिक असमानता को समाप्त करने और असहाय व्यक्तियों तक संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित करने को भी बढ़ावा देता है। आज प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा तथा जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य छात्र छात्राओं, मोनिका, ज्योति, प्राध्यापक सुनील का अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया और कौशल को उन्नत करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि अर्जित कौशल, बनाए गए नेटवर्क और प्राप्त ज्ञान ऐसे उपकरण हैं जिनका उपयोग युवा एक टिकाऊ, समावेशी और समृद्ध भविष्य बनाने के लिए करेंगे। विश्व उद्यमिता दिवस मात्र वर्तमान की ओर संकेत ही नहीं है बल्कि युवाओं और उनकी क्षमताओं में हमारे अटूट विश्वास का प्रमाण है। उनके कौशल, कार्य क्षमता और दृढ़ संकल्प के साथ मिलकर हम एक उज्जवल और स्थाई भविष्य की ओर एक रास्ता बना सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *