संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर वेगा ज्वेलर्स पर दून वैली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हरीश मित्तल द्वारा शिक्षिकाओं को सम्मानित किया व उपहार वितरण किया। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अनुभव, ज्ञान और परिश्रम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और भविष्य को संवारने की शिक्षकों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। आज इस डिजिटल युग के बदलते दौर में शिक्षकों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है, जो हमारे बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, संस्कार और नैतिक मूल्यों से परिचित कराते हैं। उन्होंने कहा की डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से समाज में मूल्यों, संस्कारों और ज्ञान का आलोक फैलाया। उनका जीवन दर्शन हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के सशक्त स्तंभ हैं और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी एव भाजपा के वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुये सभी शिक्षिकाओं को बधाई दी और कहा की शिक्षा एक ऐसा दान है जितना बाटे उतना बढ़ता है। शिक्षक दिवस हमारे गुरुओं व शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का पर्व है। भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, जिनकी शिक्षाएँ आज भी हमें मार्गदर्शन देती हैं। “भारतीय संस्कृति में गुरु को सदा सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। गुरु जीवन के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का दीप प्रज्वलित करते हैं। शिक्षक केवल पेशा नहीं, बल्कि राष्ट्र-निर्माण का यज्ञ हैं।”  राष्ट्र की प्रगति का मार्ग शिक्षकों से होकर ही निकलता है। आज हम उन शिक्षक रूपी दीपकों को नमन करते हैं, जो स्वयं जलकर समाज को आलोकित करते हैं। शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले ही नहीं, बल्कि चरित्र, नैतिकता और जीवन मूल्यों के निर्माता होते हैं। माता-पिता के बाद गुरु ही बच्चों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं और बच्चों का भविष्य सही दिशा में ले जाने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका होती है।

सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से डा. स्वामी एस चंद्रा, यशोदा रावत, श्रीमती नेहा गुप्ता, लियोना पटेल, गायरी भंडसी, सविता गोयल, अस्मिता जौहरी राय, ममता उनियाल, उषा थापा, प्रिवा थपलियाल, शांति सती, सुहिता कोठारी, ऋचा नेगी, मंजू सकलानी, सुगंधा अरोरा, शिल्पी गैरोला, आनंद, सुमिता सकलानी, मेघा, ललिता नौडियाल, अर्चना, रेखा टंडन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *