September 9, 2025

आचार्य सौरभ सागर मुनि महाराज का जीवन अद्वितीय आदर्शों का प्रतीक : सीएम

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून 07 सितम्बर। देहरादून स्थित गांधी रोड, जैन धर्मशाला जैन भवन में पूज्य आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज एवं परम पूज्य उपाध्याय श्री रविंद्र मुनि जी महाराज जोयोतिष दिवाकर राजेश मुनि जी के पावन सानिध्य में उत्तराखंड समग्र जैन समाज सम्मेलन का भव्य आयोजन 31 व पुष्प वर्षा योग समिति के सहयोग से किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में प्रतिभाग किया और जैन धर्म गुरुओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आचार्य सौरभ सागर मुनि जी महाराज का जीवन संयम, त्याग और अहिंसा के अद्वितीय आदर्शों का प्रतीक है। सौरभांचल तीर्थ और जीवन आशा अस्पताल उनके दूरदर्शी नेतृत्व और करुणा के उदाहरण हैं, जो समाज को धर्म और सेवा के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन धर्म ने दुनिया को संदेश दिया है कि अहिंसा ही वीरता का धर्म है। जैन समाज ने केवल अहिंसा का ही नहीं बल्कि संगठन और सामाजिक एकता का भी अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है और इसी क्रम में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है जिसने ‘‘समान नागरिक संहिता’’ लागू की है। इसके साथ ही नकल विरोधी कानून के बाद से से 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी पाने में सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की डेमोग्राफी संरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से धर्मांतरण विरोधी एवं दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं। प्रदेश में 9 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है। सनातन मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन कल्याण बोर्ड के गठन के संबंध में प्राप्त सुझाव पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जैन समाज आगे भी उत्तराखंड के समग्र विकास में सहयोग देता रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन श्री विपिन जैन जी ने किया। सम्मेलन में उत्तराखंड सहित देशभर के 31 शहरों से धर्मप्रेमी अनुयायी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर जैन मिलन महिला एकता की वीरांगनाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर  स्वागत किया गया।जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव जैन फार्म हाउस, लोकेश जैन महामंत्री जैन समाज उत्तराखंड, पदम श्री डॉक्टर आरके जैन, जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल जैन, सतीश जैन, प्रवीण जैन, अमित जैन, टर्नर  रोड सचिन जैन, श्रवण जैन ,ओम जैन, साधुराम जैन रुड़की विशाल गुप्ता , सतीश जैन, सुरेंद्र जैन अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन रही।

इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ने मुख्यमंत्री जी के ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व तनावमुक्त भारत, तनावमुक्त उत्तराखंड और समरस समाज की दिशा में अग्रसर है। परम पूज्य उपाध्याय श्री रविंद्र मुनि जी  ज्योतिष दिवाकर राजेश मुनि जी ने अपने संबोधन में कहा कि जैन समाज एक शांतिप्रिय समाज है, जो सदैव राष्ट्र हित, शिक्षा, संस्कृति और सद्भावना के कार्यों में अग्रणी रहा है। उन्होंने “जीतो”, “भारतीय जैन संघटना”, “भारतीय जैन मिलन” एवं “भारत जैन महामंडल” जैसी संस्थाओं द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज जैन समाज के लगभग 500 युवक-युवतियां IAS, IPS, IFS जैसे पदों पर राष्ट्र सेवा में कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि उत्तराखंड में जैन कल्याण बोर्ड का गठन शीघ्र किया जाए, जिससे समाज के उत्थान के प्रयासों को और गति मिल सके। संतों ने बताया कि जैन समाज की जनसंख्या भले ही सीमित हो (लगभग 50 लाख, जनगणना 2011 के अनुसार), परंतु समाज का योगदान शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार एवं सेवा के क्षेत्र में अत्यंत प्रभावशाली रहा है। जैन समाज द्वारा संचालित 2500+ शिक्षण संस्थाएं देशभर में ज्ञान का प्रकाश फैला रही हैं।

कार्यक्रम में रविंद्र मुनि जी महाराज, श्री राजेश मुनि जी महाराज, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री खजानदास, पदमश्री डॉ. आर.के. जैन, उत्तराखंड जैन समाज, जैन संतवृंद, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, महिला एवं युवा मंडल के सदस्यगण, बीना जैन, बबीता जैन उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *