दिव्य कीर्तन दरबार में श्रद्धापूर्वक सम्मिलित हुए सीएम

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
काशीपुर। काशीपुर स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में आयोजित दिव्य कीर्तन दरबार में उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्रद्धापूर्वक सम्मिलित हुए। सीएम ने कहा कि गुरुबाणी की मधुर ध्वनि में आत्मीय शांति के अनुभव के साथ इस पावन अवसर पर संगत के बीच आकर आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का अविस्मरणीय भाव महसूस हुआ। श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ हमें सत्य, सेवा और समरसता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी पर सदैव उनकी कृपा बनी रहे और हम उनके बताए मार्ग पर चलते रहें।