बद्रीनाथ धाम में गूँजा स्वच्छता और जागरूकता का संदेश
एस.के.एम. न्यूज सर्विस
चमोली। पवित्र हिमालय, नदियों और तीर्थ स्थलों की स्वच्छता एवं संरक्षण को लेकर गीता गोपाल संस्था (अम्बाला) लंबे समय से एक लोक-जागृति महाअभियान चला रही है। इसी कड़ी में संस्था की टीम ने कल श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे परिसर को साफ–सुथरा बना दिया। संस्था की टीम अपनी हिमालयन बाइक रैली के तहत अंबाला से रवाना होकर युला खास–काज़ा– चंद्रताल–गोवर्धन–ऋषिकेश– बद्रीनाथ तक का लंबा और कठिन सफर तय कर यहां पहुँची थी। इस रैली का संदेश स्पष्ट था –”हिमालय और हमारे पवित्र तीर्थस्थल स्वच्छ रहें, तभी संस्कृति और प्रकृति सुरक्षित रहेंगी।” आज इस बाइक रैली को बद्रीनाथ पुलिस द्वारा सुरक्षा–व्यवस्था के बीच वापस सुरक्षित रवाना किया गया। पुलिस ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि –“ऐसी पहलें समाज में जागरूकता जगाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”
चमोली पुलिस की अपील :- चमोली पुलिस ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भी अपील की है कि वे हिमालय की इस धरोहर की स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखने में सहयोग करें।
