टिहरी सांसद ने किया पुस्तक “बाल तरंग” का विमोचन
एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून 14 सितम्बर। आज टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने “हिंदी दिवस” के अवसर पर देहरादून कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड के युवा बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य की पुस्तक “बाल तरंग” का विमोचन कर लेखक को शुभकामनाएँ दीं। पुस्तक “बाल तरंग” में लेखक ने बच्चों के लिए मनोरंजक एवं प्रेरणादायी कविताएं लिखी हैं। पुस्तक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी रचनाएं हिंदी, गढ़वाली, कुमाउनी और अंग्रेजी में अनुदित की गई हैं। लेखक द्वारा अभी तक बाल साहित्य की 18 पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं। इन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। इस अनोखे काव्य संग्रह के लिए लेखक को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।
