प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। बिहार की राजधानी पटना स्थित ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर करन माहरा ने कहा की “आज का दिन कांग्रेस परिवार के लिए ऐतिहासिक है। आज़ादी के बाद पहली बार सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित हो रही है। यही सदाकत आश्रम वह पवित्र स्थल है, जहां से स्वतंत्रता संग्राम को नई ऊर्जा मिली और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह सिर्फ़ बैठक नहीं, बल्कि आज़ादी की विरासत को आगे बढ़ाने और लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प है।” यह बैठक कांग्रेस की उस विचारधारा और प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसने देश को आज़ादी दिलाई और आज लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्षरत है।
