6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी सीपीआईएम
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 30 सितम्बर। सीपीआईएम के सचिव अनन्त आकाश ने जानकारी देते हुये बताया की आज सीपीआईएम देहरादून महानगर कमेटी की बैठक कामरेड रविंद्र नौडियाल की अध्यक्षता में पार्टी जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र पुरोहित, जिलासचिव शिवप्रसाद देवली, इंचार्ज कामरेड लेखराज एवं भगवन्तं पयाल ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में निर्णय लिया गया की सीपीआईएम आपदा के सवाल पर 6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। पार्टी की प्राथमिक ब्रान्चों की बैठक का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इसके साथ ही पार्टी साहित्य व लोकलहर बढा़ने का निर्णय लिया गया। सीपीआईएम देहरादून महानगर कमेटी की बैठक में जन मुद्दों एवं स्थानीय समस्याओं पर पार्टी का हस्तक्षेप बढा़ने का निर्णय लिया गया। बैठक के अन्त में सीआईटीयू के जिलाध्यक्ष कामरेड कृष्ण गुनियाल की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा तथा शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
